Mobile me facebook id kaise banaye
Step 3) Date of birth
अब आपको अपनी DOB को फिल करना है और next के आप्शन पर जाना है याद रहे आपकी उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए क्यूंकि फेसबुक इससे कम उम्र बालों को Allow नहीं करती है
Step 4) Phone number
आपको अपना Contact number डालना है जिससे आपको कांटेक्ट किया जा सके आप चाहे तो इसकी जगह अपनी Gmail id से भी Sign up कर सकते है इसके बाद Next button पर क्लिक करे
Step 5 ) Gender
यहाँ पर आपको अपना Gender select करने के बाद Next के आप्शन पर क्लिक करना है जिससे new facebook id बनाने के प्रोसेस में आगे बढ़ सके
Step 6) Choose a password
अपने Facebook new account के लिए पासवर्ड डाले लेकिन पासवर्ड ऐसा बनाये जो कोई guess न कर सके इसके बाद Sign up के Button पर क्लिक करना है हमेशा स्ट्रोंग पासवर्ड बनाये जिससे आपके अकाउंट में कोई लॉग इन न कर पाए|
Step 7 ) Confirm your account
Facebook account को कन्फर्म करने लिए आपके नंबर या Gmail Id पर एक OTP आयेगा जिसे आप दिए गए कॉलम में भरना है और Confirm के Button पर क्लिक करना है
अब आपको कुछ फ्रेंड्स को Add करने का आप्शन दिखाई देगा जिसे आप skip कर सकते है इसके बाद को लगाने के लिए Add picture पर जाये और अपनी फोटो सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर दे|
आपकी facebook ki id बनके तैयार हो गई है आप इसको अपने दोस्तों और बिज़नस के लिए कर सकते है
Comments
Post a Comment