फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर या Email कैसे बदले

 फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर या Email कैसे बदले

Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और अपने बारे में कोई भी जानकारी फोटो या वीडियो के द्वारा शेयर कर सकते हैं. Facebook पर अकाउंट बनाने के लिए हम अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह दोनों ही चीजें हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इनकी मदद से कोई हम से Contact कर सकता है तो Facebook पर हमें अपना फोन नंबर और ईमेल ID छुपा कर रखना चाहिए ताकि हमारी प्राइवेसी सुरक्षित रहे.

लेकिन कई बार हमें हमारे फोन से संबंधित या हमारी ईमेल ID से संबंधित कुछ दिक्कत हो जाती है जैसे कि अगर हम अपनी ईमेल आईडी भूल जाएं या अपना फोन नंबर भूल जाएं तो हमें वह ईमेल ID और फोन नंबर दोनों Facebook से बदलने पड़ते हैं तो अगर आपका कोई मोबाइल नंबर बंद हो गया है या गुम हो गया है , जिसे आप फेसबुक पर इस्तेमाल करते हो , तो उसे जल्दी से जल्दी बदल ले क्योंकि बाद में आपको दिकक्त हो सकती है , क्योंकि अगर आप फेसबुक का पासवर्ड भूल गए और उसे रिसेट करना चाहोगे तो मोबाइल नंबर या Email Id के बिना नहीं होगा तो इसके लिए वही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करे जो चलता हो ,और Email Id भी जिसका आपका पासवर्ड पता हो . तो देखिये कैसे मोबाइल नंबर या Email Id बदल सकते है .

फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले


Facebook से पुराना मोबाइल नंबर या ईमेल ID हटाने के लिए एक शर्त होती है कि आपको उसके बदले कोई नया मोबाइल नंबर या नई ईमेल Id देनी पड़ेगी तभी आप अपना पुराना मोबाइल नंबर या ईमेल ID बदल सकते हैं तो अगर आपके पास नया मोबाइल नंबर है और ईमेल ID है तभी आप नीचे दिए गए सेट ऐप्स को फॉलो करें और अपने अकाउंट से पुराने फ़ोन नंबर या ईमेल ID को रिमूव करें.


  • सबसे पहले फेसबुक की सेटिंग में जाए वंहा मोबाइल सेटिंग में जाए
  • या यंहा पर क्लिक करे Facebook Mobile Setting TAB
  • अब जैसा फोटो में दिखाया गया है + Add Another मोबाइल फ़ोन नंबर पर क्लिक करे
  • अब एक बॉक्स आएगा वंहा फ़ोन नंबर भरे और Continue पर क्लिक करे.
  • फिर आपके फ़ोन पर कोड आएगा उसे भरे फिर ओके करे
  • आपका नया फ़ोन नंबर ऐड हो जाये
  • अब आपको Facebook Mobile Setting TAB 2 फ़ोन नंबर देखेंगे
  • नए नंबर को Primary सेट करे और सेव करे
  • फिर अपने पुराने नंबर को Remove करे और सेव कर दे
  • आपका पुराना फोन नंबर हट जायेगा और नया फ़ोन नंबर आ जायेगा

फेसबुक से अपनी Email ID कैसे हटाये



  • सबसे पहले फेसबुक की जनरल सेटिंग में जाए
  • या यंहा पर क्लिक करे Facebook Setting TAB और Email के Section को Edit करे
  • अब ऐड Another Email और मोबाइल नंबर पर क्लिक करे
  • अब एक बॉक्स आएगा वंहा New Email Id भरे और Add पर क्लिक करे.
  • फिर आपके Email Id पर Conform लिंक आएगा आएगा उस पर क्लिक करे
  • आपकी नई Email Id ऐड हो गई
  • अब आपको Facebook Setting TAB पर जाये फिर वंहा 2 Email देखेंगे
  • नई ईमेल को Primary Email सेट करे और सेव करे
  • फिर अपने पुराणी Email को Remove करे और सेव कर दे
  • आपका पुराणी Email हट जायेगी और नई Email आ जायेगी


तो ऊपर दिए गए टिप्स की मदद से आप अपने अकाउंट से अपनी पुरानी ईमेल ID या फोन नंबर हटा सकते हैं या बदल सकते हैं अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स में आपको कोई दिक्कत हो रही है तो नीचे कमेंट करके आप हम से पूछ सकते हैं.

इस पोस्ट में आपको फेसबुक से नंबर कैसे हटाये फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे निकाले फेसबुक से नंबर कैसे पता करे फेसबुक से नंबर कैसे ले Facebook पर अपना नंबर कैसे छुपाए फेसबुक से नंबर कैसे निकाले फेसबुक से किसी का नंबर कैसे निकाले फेसबुक से अपना नंबर कैसे हटाये के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

Comments